Connect with us

सोनभद्र

बीजपुर में निकली स्कूल चलो अभियान रैली, दिया शिक्षा का संदेश

Published

on

बीजपुर (सोनभद्र)। कंपोजिट विद्यालय बीजपुर के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सोमवार को स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली। रैली का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर किया।

यह रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर पुनर्वास प्रथम, बीजपुर बाजार और डोढ़हर मोड़ होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में संपन्न हुई।रैली के दौरान विद्यार्थियों ने “आधी रोटी खाएंगे, फिर भी स्कूल जाएंगे”, “दीप से दीप जलाएंगे, साक्षर देश बनाएंगे”, “हम बच्चों का नारा है, शिक्षा का अधिकार हमारा है”, “मम्मी-पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ” जैसे गगनभेदी नारों के माध्यम से अभिभावकों से अपने बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील की।

रैली में ग्राम प्रधान बीजपुर प्रतिनिधि विश्राम सागर गुप्ता ने भी भाग लेकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।प्रधानाध्यापक विनोद पांडेय ने इस अवसर पर अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का नामांकन अनिवार्य रूप से विद्यालयों में कराएं।

उन्होंने बताया कि विद्यालय में पर्याप्त भौतिक संसाधन एवं शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा का वातावरण मिल सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa