सोनभद्र
पहलगाम हमले के विरोध में मुस्लिम भाइयों ने जुलूस निकाल किया प्रदर्शन

दुद्धी (सोनभद्र)। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी जामा मस्जिद के नेतृत्व में रविवार की शाम नगर में जुलूस निकाल कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। जुलूस के दौरान आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और वक्ताओं ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता।
यह हमला मानवता और शांति पर हमला है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुस्लिम समाज आतंकवाद का पुरजोर विरोध करता है और हमेशा करता रहेगा। प्रदर्शन के दौरान हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इस मौके पर फतेह मुहम्मद खां, आशिफ खां, गप्पू खां, राफे खां, जवी खां उर्फ बाबू डान, सनाउल्लाह खां, टिंकू, सेराज, पडडू खां समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Continue Reading