वाराणसी
स्ट्रीट वेंडर समिति और भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ दिखाया एकजुट विरोध

सारनाथ (वाराणसी)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश का माहौल है। इसी क्रम में गुरुवार की शाम सारनाथ में दो स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किए गए। एक ओर स्ट्रीट वेंडर सेवा समिति के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया, तो दूसरी ओर भाजपा शिवपुर मंडल के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला दहन कर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
स्ट्रीट वेंडर सेवा समिति द्वारा आयोजित कैंडल मार्च संग्रहालय से लेकर सारनाथ मुख्य चौराहे तक निकाला गया। विष्णु, सुरेंद्र, राजेश, राजू, हरिश्चंद्र सहित अन्य स्थानीय नागरिकों ने हाथों में मोमबत्तियाँ लेकर हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।

वहीं दूसरी ओर आशापुर चौराहे पर भाजपा शिवपुर मंडल के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला फूंक कर आक्रोश व्यक्त किया। गोपाल भारद्वाज, धर्मेंद्र पांडेय, नामवर, शोभनाथ, ममता पटेल, सीता रानी मिश्रा और पंकज श्रीवास्तव सहित दर्जनों कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
प्रदर्शन के दौरान लोगों का गुस्सा साफ तौर पर झलक रहा था। उपस्थित जनसमूह ने आतंकवाद को मानवता के विरुद्ध घोषित करने की मांग की और केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की अपील की।