वाराणसी
ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल के छात्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

शिवपुर क्षेत्र के खुशहाल कॉलोनी में सनसनीखेज घटना
वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के खुशहाल कॉलोनी (सेक्टर ए) स्थित ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल के इंटरमीडिएट के छात्र हेमंत सिंह की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज घटना मंगलवार को अपराह्न लगभग 2:00 बजे खुशहाल कॉलोनी में भाजपा नेता के आवास के बगल में स्थित पार्किंग के एक कमरे में हुई। खून से लथपथ हेमंत को पहले सिंह मेडिकल एंड रिसर्च सर्जिकल सेंटर ले जाया गया जहां से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत छात्र हेमंत सिंह पुत्र कृपाशंकर (18 वर्ष) सिंधोरा थाना क्षेत्र के मरूई गांव का रहने वाला था और परमानंदपुर में रहकर नाटिनिया दाई के पास ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल में इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहा था।
हाल ही में उसने इंटर की परीक्षा दी थी लेकिन अभी तक परीक्षा फल घोषित नहीं हुआ था।घटना के संबंध में हेमंत के चाचा ने बताया कि मंगलवार को अपराह्न हेमंत को उसके स्कूल के असिस्टेंट डायरेक्टर राज विजेंद्र सिंह ने उस समय फोन किया जब वह भोजन कर रहा था। लगभग 1:30 बजे वह फोन आते ही अपने मित्रों के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर से मिलने के लिए उनके कार्यालय में गया।
तो वहां प्रधानाचार्य ने अन्य बच्चों को भगा दिया और हेमंत को ऑफिस में ले गए, जहां उसे गोली मार दी गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हेमंत को आनन-फानन में सिंह मेडिकल एंड सर्जिकल सेंटर पहुंचाया, जहां से उसे बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हेमंत के चाचा ने बताया मेरा भतीजा हेमंत अपने पिता की बाइक लेकर स्कूल गया था। जब हेमंत वहां पहुंचा, राज विजेंद्र सिंह उसे कमरे में ले गए और कुछ बातचीत की। मुझे अंदेशा है कि उन्होंने अपने लाइसेंसी असलहे से गोली मार दी।हेमंत के चाचा का कहना था कि उसके मित्र कमरे के बाहर खड़े थे तब ही गोली चलने की आवाज सुनाई दी।
जब मित्र कमरे के अंदर गए, तो वहां हेमंत खून से लथपथ पड़ा था।घटना की सूचना पाकर डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार, एडीसीपी तथा एसीपी विधुर सक्सेना समेत क्राइम ब्रांच व फॉरेंसिक टीम के साथ शिवपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी। इस संबंध में डीसीपी का कहना था कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम यहां पहुंच गई थी।
जिस कमरे में गोली चली, बाहर का सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर को कब्जे में ले लिया गया है। इस घटना में मृत हेमंत के परिवार से बातचीत की जा रही है। पुलिस सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई करेगी।