Connect with us

मिर्ज़ापुर

जंगल में मिला युवक का कंकाल

Published

on


बोलेरो से निकला था विदाई कराने, गला रेतकर की गई हत्या

मिर्जापुर। जिले के पड़री थाना क्षेत्र अंतर्गत कम्हारी गांव में 22 वर्षीय युवक प्रमोद गुप्ता की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। वह 10 अप्रैल की सुबह बोलेरो वाहन से विदाई कराने के लिए घर से निकले थे, लेकिन इसके बाद से ही लापता हो गए।

परिजनों ने चार दिनों तक लगातार उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। थक-हार कर परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें कुछ ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Advertisement

आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने प्रमोद की हत्या की और शव को छिपा दिया था। पुलिस ने जब उनकी निशानदेही पर तलाशी ली, तो जंगल में युवक का कंकाल बरामद हुआ। शव की पुष्टि के लिए डीएनए जांच के लिए सैंपल भेजा गया है।

घटना से पूरे गांव में मातम पसरा है। परिजन आरोपियों को कठोर सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa