चन्दौली
सकलडीहा रेलवे स्टेशन पर अधर में लटका फुट ओवरब्रिज निर्माण, ठेकेदार महीनों से गायब

हर दिन जान जोखिम में डालकर ट्रैक पार करते हैं यात्री
सकलडीहा (चंदौली)। जनपद के सकलडीहा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए प्रस्तावित फुट ओवरब्रिज (एफओबी) का निर्माण आठ वर्षों बाद भी अधर में लटका हुआ है। तत्कालीन रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा करीब 8 वर्ष पूर्व करोड़ों की लागत से प्लेटफॉर्म की ऊंचाई और फुट ओवरब्रिज निर्माण का शिलान्यास किया गया था। लेकिन वर्षों बाद भी यह कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है।
फिलहाल फुट ओवरब्रिज का ढांचा अधूरा पड़ा है और महीनों से कार्य पूरी तरह बंद है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार अधूरा काम छोड़कर गायब हो चुका है। इससे यात्रियों, खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और मरीजों को प्लेटफॉर्म पार करते समय भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
चूंकि फुट ओवरब्रिज अभी तक चालू नहीं हुआ है, इसलिए यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार करना पड़ता है, जो न केवल नियमों के विरुद्ध है, बल्कि जानलेवा भी है। ट्रेन के समय पर ट्रैक पार करना यात्रियों के लिए जोखिम भरा हो जाता है, और किसी बड़े हादसे की आशंका हमेशा बनी रहती है।
स्थानीय निवासियों चंदन, ऋषभ और सुमित ने बताया कि शिलान्यास के वर्षों बाद जब काम शुरू हुआ, तो लोगों में उम्मीद जगी थी। लेकिन काम की गति शुरू से ही बेहद धीमी रही। न तो प्लेटफार्म की ऊंचाई में कोई सुधार हुआ और न ही ओवरब्रिज का निर्माण पूरा हो सका।
ग्रामीणों ने कहा कि रेलवे प्रशासन की लापरवाही और ठेकेदार की गैरजिम्मेदारी के कारण वर्षों से यह महत्वपूर्ण परियोजना अधूरी पड़ी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही कार्य फिर से शुरू नहीं हुआ और ओवरब्रिज का निर्माण पूरा नहीं किया गया, तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
इस पूरे मामले में रेलवे विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधि दोनों ही मौन साधे हुए हैं। न तो कोई प्रगति रिपोर्ट जारी की गई है, और न ही किसी नए ठेकेदार की नियुक्ति का कोई संकेत है।
यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ा यह मुद्दा अब जनआंदोलन का रूप लेता जा रहा है। ऐसे में रेलवे प्रशासन को शीघ्र हस्तक्षेप कर कार्य को पुनः शुरू कराना चाहिए, ताकि लाखों यात्रियों को राहत मिल सके।