वाराणसी
महावीर जयंती पर वाराणसी में मीट-मछली की दुकानें बंद रखने का आदेश

वाराणसी में आज महावीर जयंती के अवसर पर मीट और मछली की दुकानें बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है। नगर निगम को यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है कि शहर में कोई मीट की दुकानें न खुलें। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सभी जोनल अधिकारियों और निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण कर इस आदेश का पालन कराएं। सरकार की ओर से पहले भी महात्मा गांधी, गौतम बुद्ध और महावीर की जयंती पर मीट की दुकानें और वधशालाएं बंद रखने का आदेश दिया जाता रहा है। इसके अलावा शिवरात्रि पर भी ऐसा ही निर्देश रहता है। हालांकि इस बार नवरात्रि के दौरान भी मीट और मछली की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया था, जिसे लेकर कुछ राजनीतिक दलों और समुदायों ने विरोध जताया था।
Continue Reading