कोरोना
वाराणसी : अब सप्ताह के तीन दिन हरिश्चंद्र पीजी कालेज में कोरोना प्रोटोकाल के साथ चलेंगी कक्षाएं

वाराणसी : कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप एक बार फिर बढऩा शुरू हो गया है। इसे देखते हुए हरिश्चंद्र पीजी कालेज ने सप्ताह में तीन दिन छात्रों और तीन छात्राओं की कक्षाओं में बुलाने का निर्णय लिया है। चक्रानुक्रम की व्यवस्था छह जनवरी से ही लागू कर दी गई है। पहले चरण में स्नातक प्रथम खंड में यह व्यवस्था लागू की गई है। स्नातक प्रथम खंड में विद्यार्थियों की संख्या काफी अधिक हैं। इसे देखते हुए स्नातक प्रथम खंड के छात्रों को मंगलवार, गुरुवार व शनिवार क्लास करने की अनुमति होगी।
वहीं छात्राओं को सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को महाविद्यालय आने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया सभी विद्यार्थियों, कर्मचारियों व अध्यापकों को कोविड प्रोटोकाल के तहत मास्क अनिवार्य कर दिया गया गया। इसके लिए छात्रों व अध्यापकों से अपील भी की जा रही है। उधर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने भी सभी विभागों को शासन की ओर से जारी कोविड प्रोटोकाल का पालन करने का निर्देश दिया है।