वाराणसी
भ्रष्टाचार और अहंकार की मिसाल बन गई है भाजपा सरकार – राघवेंद्र चौबे

वाराणसी। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार अब भ्रष्टाचार और अहंकार का प्रतीक बन चुकी है। जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी दौरे पर आते हैं, उसके एक-दो दिन पहले भाजपा के मंत्री, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि झाड़ू लेकर सड़क पर दिखते हैं, लेकिन उनके जाते ही ये सब गायब हो जाते हैं। यह सिलसिला हर बार दोहराया जाता है।
वाराणसी में अपराध, भ्रष्टाचार और धर्म के नाम पर फैलाई जा रही अराजकता से आम जनता त्रस्त है। लोग अपनी बुनियादी समस्याओं को लेकर दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन भाजपा की पूरी राजनीति सिर्फ मार्केटिंग पर आधारित है। दालमंडी क्षेत्र में जिस तरह जनता के साथ धोखा किया गया है, वह बेहद शर्मनाक है।
सरकार का अमानवीय और असंवेदनशील रवैया जनता के हितों के खिलाफ है। जिस शहर का प्रतिनिधित्व स्वयं प्रधानमंत्री कर रहे हैं, वहां सरकार लोगों से उनका व्यवसाय छीनकर उन्हें सड़क पर लाकर खड़ा कर रही है।
रोपवे परियोजना के नाम पर लगातार व्यापारियों को नुकसान पहुँचाया जा रहा है, दुकानों का ध्वस्तीकरण किया जा रहा है, और यह सब सरकार की क्रूर मानसिकता को दर्शाता है।
काशी जैसे ऐतिहासिक और घनी आबादी वाले शहर में रोपवे बनाना समझ से परे है। पहाड़ी क्षेत्रों के लिए उपयुक्त रोपवे को मैदानों में थोपना केवल एक दिखावटी योजना है। सरकार ने काशी के मूल स्वरूप से खिलवाड़ किया है और लोगों को उजाड़ने की साजिश रची है।
धर्म के नाम पर भाजपा केवल समाज को बांटने का कार्य कर रही है। काशी जैसे शांतिप्रिय शहर में साम्प्रदायिक तनाव फैलाकर जनता का ध्यान भटकाया जा रहा है। बेटियों की सुरक्षा भी यहां खतरे में है – रोजाना छेड़छाड़ और गैंगरेप जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन सरकार खामोश है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है, और अपराध व अन्याय अपने चरम पर हैं।
अब तो खुद भाजपा कार्यकर्ता भी सरकार से नाराज नजर आ रहे हैं। गरीबों को मिलने वाला राशन ही उनकी असली आय का स्रोत है, लेकिन सरकार उनकी वास्तविक स्थिति पर ध्यान देने के बजाय महज आंकड़ों से खेल रही है। सरकार नहीं चाहती कि बुनियादी मुद्दों पर सवाल उठे।
प्रधानमंत्री को चाहिए कि वे एक बार आम जनता और विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों से मिलें, ताकि उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र की सच्ची तस्वीर देखने को मिले