गाजीपुर
हाईवे किनारे अवैध शराब दुकान का संचालन, अधिकारियों की चुप्पी पर उठे सवाल

गाजीपुर। जिले के थाना सादात अंतर्गत सरदरपुर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग NH-12D पर खुलेआम देशी शराब का अवैध विक्रय किया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि कागजों में यह दुकान कटया गांव में पंजीकृत है और अनुज्ञापी द्वारा लगाए गए साइनबोर्ड पर भी “कटया देशी शराब दुकान” लिखा गया है, लेकिन असल में इसका संचालन सरदरपुर में किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अनियमितता की शिकायत पहले भी की जा चुकी है। कुछ दिन पूर्व ग्रामीणों ने इसका जोरदार विरोध भी किया था, लेकिन अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि आबकारी विभाग के अधिकारी शराब विक्रेताओं के साथ मिलीभगत कर इस अवैध कार्य को संरक्षण दे रहे हैं।
कोर्ट के आदेश की हो रही है अवहेलना
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग से निर्धारित दूरी के भीतर शराब की दुकान संचालित नहीं की जा सकती, लेकिन सरदरपुर में हाईवे के ठीक किनारे यह दुकान खुलेआम संचालित की जा रही है। यह न केवल कानून की अवहेलना है, बल्कि ग्रामीणों के सामाजिक वातावरण पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है।
स्थानीय प्रशासन मौन, ग्रामीणों में रोष
इस पूरे मामले में स्थानीय प्रशासन और आबकारी विभाग की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही इस अवैध दुकान को हटाया नहीं गया तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
ग्राम पंचायत सरदरपुर के कुछ सदस्यों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वे इस स्थिति से असहज हैं लेकिन विभागीय संरक्षण के कारण कुछ कर पाने में असमर्थ हैं। वहीं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से जब इस पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने जांच कराने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया।
ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन तत्काल प्रभाव से इस दुकान को बंद कर कानूनी कार्रवाई करे और कोर्ट के आदेशों का पालन सुनिश्चित कराए।