चन्दौली
लोको पायलट पेपर लीक मामला: सीबीआई रेड के बाद रेलवे बोर्ड की कड़ी कार्रवाई

पीडीडीयू नगर (चंदौली)। लोको पायलट पेपर लीक मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की छापेमारी के बाद रेलवे बोर्ड ने सख्त कदम उठाए हैं। डीडीयू मंडल के डीआरएम राजेश कुमार गुप्ता को साइडलाइन कर उनकी जगह उदय सिंह मीणा को नया डीआरएम नियुक्त किया गया है।
सीबीआई जांच के दौरान इस मामले में कई अधिकारियों की संलिप्तता उजागर हुई थी, जिसके बाद रेलवे बोर्ड ने त्वरित कार्रवाई की है। इस निर्णय के बाद मंडल रेल कार्यालय के अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई की संभावना बढ़ गई है। रेलवे बोर्ड के इस फैसले को रेलवे विभाग में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में और भी अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। रेलवे प्रशासन इस मामले को लेकर पूरी तरह से सख्त है और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठा रहा है।