राज्य-राजधानी
मारूड़बाका के जंगल से एक लाख के इनामी समेत पांच नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मारूड़बाका के जंगल में पुलिस की संयुक्त टीम ने एक लाख के इनामी समेत 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में डीएकेएमएस (डीवीजनल कमेटी मेंबरशिप) अध्यक्ष नारायण भंडारी (45 वर्ष) शामिल है, जिस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। इसके अलावा धरमा काका (21 वर्ष), नीला काका (25 वर्ष), किस्टा धुर्वा (30 वर्ष) और रामबाबू पूनेम (26 वर्ष) को भी हिरासत में लिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, उसूर थाने से जिला बल, कोबरा बटालियन 201, 205, 206 और सीआरपीएफ की 229वीं बटालियन की संयुक्त टीम ने नेलाकांकेर, मारूड़बाका और कमलापुर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान मारूड़बाका के जंगल से ये पांचों नक्सली पकड़े गए। पुलिस ने उनके पास से नक्सली प्रचार सामग्री, पंपलेट और बैटरी बरामद की है।
गिरफ्तारी के बाद सभी नक्सलियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई को नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।