गाजीपुर
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डॉ. साधना तिवारी हुईं सम्मानित
गाजीपुर। आर एस हॉस्पिटल की सह-निदेशिका डॉ. साधना तिवारी (एम.बी.बी.एस.) को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें अति पिछड़े क्षेत्रों में स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के प्रति उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए प्रदान किया गया।
सम्मान प्राप्त करने पर डॉ. साधना तिवारी ने इसका श्रेय आर एस हॉस्पिटल के संस्थापक स्वर्गीय राम अवध पांडे जी (बाबूजी) को दिया। उन्होंने कहा कि संस्थापक जी की प्रेरणा से ही वह और उनके पति ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति समर्पित हुए।
इसके साथ ही, डॉ. साधना तिवारी ने अपने स्वर्गीय पिताजी डॉ. पारस नाथ तिवारी को भी यह सम्मान समर्पित किया। उन्होंने भावुक होकर कहा कि अगर आज उनके पिताजी जीवित होते तो उन्हें यह देखकर बहुत गर्व होता।
इस खास मौके पर आर एस हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. राजेश कुमार पांडे ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सम्मान अस्पताल के लिए गर्व का क्षण है। यह पुरस्कार उन्हें और अधिक समर्पण के साथ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की प्रेरणा देगा।