वाराणसी
कैशलेस इलाज और बकाया भुगतान को लेकर पेंशनर्स में नाराजगी, प्रशासन से गुहार
उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था की मासिक बैठक सम्पन्न
वाराणसी। उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था, शाखा वाराणसी की मासिक बैठक का आयोजन रविवार को डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन, लोक निर्माण विभाग परिसर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इं. एस. डी. मिश्र ने की, जबकि संचालन जिलामंत्री अवध नारायण पाण्डेय द्वारा किया गया।
बैठक की शुरुआत में नए सदस्यों का परिचय कराया गया और उनका स्वागत किया गया। इसके बाद मार्च माह में जन्मे पेंशनर्स साथियों का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिलामंत्री द्वारा पिछली बैठक की कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।
बैठक में पेंशनर्स ने केंद्र और राज्य सरकार पर नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया कि उनकी लंबित मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वक्ताओं ने मांग की कि महाकुंभ आयोजन से हुई राजस्व वृद्धि के मद्देनजर कोरोना काल में रोकी गई महंगाई राहत की तीन किश्तों का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। इसके साथ ही, वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे किराये में मिलने वाली छूट की बहाली की भी मांग उठाई गई, जिसे कोरोना काल के दौरान समाप्त कर दिया गया था।
स्थानीय स्तर पर पेंशनर्स के लिए कैशलेस इलाज की सुविधा न मिलने और चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों के लंबित भुगतान को लेकर भी आक्रोश व्यक्त किया गया। इस संबंध में जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी का ध्यान आकर्षित कराने का निर्णय लिया गया।
बैठक में यह भी तय किया गया कि वाराणसी शाखा का द्विवार्षिक अधिवेशन और चुनाव 09 अप्रैल 2025 से पहले संपन्न कराया जाएगा। इस मौके पर इं. शमसुल आरेफिन, देवेन्द्रलाल श्रीवास्तव, हीरालाल, इं. आर. पी. मिश्र, डॉ. परमहंस मिश्र, डॉ. सुधाकर मिश्र, इं. हीरालाल प्रसाद, अमरदेव और प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव सहित कई वरिष्ठ पेंशनर्स ने अपने विचार व्यक्त किए।