Connect with us

चन्दौली

रनिंग स्टाफ का परिवार सहित धरना प्रदर्शन, रेल प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप

Published

on

डीडीयू नगर (चंदौली)। ऑल इंडिया रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (AIRSA) की डीडीयू रेल मंडल इकाई के सैकड़ों रनिंग कर्मचारियों और उनके परिवारजनों ने गुरुवार को मंडल रेल कार्यालय के समक्ष जोरदार धरना प्रदर्शन किया। संगठन ने रेल प्रशासन को पूर्व में अपनी मांगों को लेकर नोटिस दिया था, लेकिन समाधान न मिलने से नाराज कर्मचारियों ने आंदोलन का रुख अख्तियार किया।

आरपीएफ से हुई झड़प, सुरक्षा बलों ने रोका

धरना प्रदर्शन के दौरान जब कुछ प्रदर्शनकारी कार्यालय भवन के अंदर जाने लगे, तो आरपीएफ के सुरक्षाबलों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान कर्मचारियों और सुरक्षा बलों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सुरक्षा बलों ने सख्ती दिखाई, जिससे कुछ समय के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया।

रनिंग स्टाफ ने लगाये गंभीर आरोप

प्रदर्शनकारियों ने रेलवे प्रशासन पर सीधा आरोप लगाया कि रनिंग स्टाफ से लगातार 12 से 18 घंटे की ड्यूटी करवाई जा रही है। इस लंबी ड्यूटी को छिपाने के लिए उसे दो से तीन भागों में विभाजित कर दिखाया जा रहा है। कर्मचारियों को दो से चार दिनों तक मुख्यालय से बाहर रहने को मजबूर किया जा रहा है, जिससे वे मानसिक और शारीरिक रूप से अत्यधिक थकान का सामना कर रहे हैं।

Advertisement

खराब सुविधाओं का आरोप, रेस्ट और प्रमोशन की मांग

रनिंग स्टाफ का आरोप है कि डीडीयू जंक्शन, अंकोरहा, नवीनगर, बरवाडीह और टोरी समेत कई रनिंग रूम में रेस्ट की सुविधा बेहद खराब है। वहां भोजन की गुणवत्ता भी अत्यंत निम्न स्तर की है। कर्मचारियों का कहना है कि कुछ अधिकारी और कर्मचारी वर्षों से एक ही स्थान पर स्थायी रूप से तैनात हैं और अनुचित लाभ उठा रहे हैं, जबकि अन्य को लंबी दूरी की ड्यूटी करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

परिवार के सदस्यों ने भी अपनी परेशानियों को रखते हुए कहा कि कर्मचारियों को समय पर छुट्टी और उचित आराम नहीं मिल रहा है। मुख्यालय में 14+2 घंटे और रनिंग रूम में 6+2 घंटे की कॉलिंग पद्धति लागू कर दी गई है, जिससे रनिंग स्टाफ का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके अलावा, एलपीएस-1 और सहायक लोको पायलट (ALP) का प्रमोशन भी समय पर नहीं हो रहा है, जिससे कर्मचारियों में असंतोष बढ़ रहा है।

संगठनों का मिला समर्थन, सौंपा गया ज्ञापन

Advertisement

रनिंग स्टाफ के इस प्रदर्शन को विभिन्न रेलवे संगठनों का समर्थन प्राप्त हुआ, जिनमें ईसीआरईयू, एआईजीसी, एआइएलआरएसए, एटीसीसी, एचआरसी आदि शामिल रहे। कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो वे आंदोलन को और उग्र करने के लिए मजबूर होंगे।

इस धरने में 300 से अधिक रनिंग कर्मचारी व उनके परिवारजन शामिल रहे। प्रदर्शन का नेतृत्व जोनल महासचिव ए.के. राउत, मंडल सचिव डी.के. मिश्रा, मंडल अध्यक्ष वसीउल हक, संतोष कुमार, जितेंद्र यादव, ए.के. वर्मा, सुनील कुमार, डी.के. सिन्हा, उपेंद्र कुमार सिन्हा, के.के. सिन्हा सहित अन्य नेताओं ने किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page