गांव की चिट्ठी
BHU : VC के नाम NSUI का खुला पत्र, कार्यभार ग्रहण न करने पर उठाए गए सवाल
बीएचयू में नवनियुक्त कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन के कार्यभार ग्रहण न करने पर एनएसयूआई ने सवाल उठाए हैं। विश्वविद्यालय में शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों के नाम एक खुला पत्र तैयार कराया गया है। वितरण कराने के साथ ही परिसर में उसे चस्पा भी कराया जाएगा। एनएसयूआई की बीएचयू इकाई ने कार्यभार न ग्रहण करने को महामना का अपमान बताया है। पत्र में लिखा है कि आठ महीने तक बीएचयू में बिना स्थायी कुलपति के कामकाज चला। प्रो. सुधीर जैन को 13 नवंबर को कुलपति नियुक्त किया गया।
वह 28 दिन बाद बीएचयू पहुंचे, लेकिन छह दिन रहने के बाद भी कार्यभार ग्रहण नहीं किया। अभिनव मणि त्रिपाठी ने बताया कि बिना स्थायी कुलपति के परिसर सही तरीके से नहीं चल रहा है। आरोप लगाया कि सरकार उच्च शिक्षण संस्थानों को बर्बाद करने की कोशिश कर रही है। केंद्रीय विश्वविद्यालय इसका माध्यम बने हुए हैं।