मऊ
महाशिवरात्रि पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
मऊ। मऊ जिले के दोहरीघाट क्षेत्र में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सभी प्रमुख शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का भारी उत्साह देखने को मिला। लोग बेलपत्र, गंगाजल, दूध, धतूरा और फल अर्पित करते हुए भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर रहे थे।
वातावरण में हर-हर महादेव के जयघोष से शिवमय वातावरण बन गया था। गोंठा स्थित झारखंड शिव मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी थी। सुबह से ही श्रद्धालु जलाभिषेक और पूजा-अर्चना में लीन थे। मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन की गूंज सुनाई दे रही थी और भक्त रुद्राभिषेक करके भगवान शिव का आशीर्वाद ले रहे थे।
इसी मौके पर अखंड हरि कीर्तन का समापन हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए और भक्ति रस में डूबे नजर आए।गौरीशंकर मंदिर, बाबा मेला राम मंदिर, रामशाला शिव मंदिर, पतनई बाबा पाताल नाथ मंदिर जैसे प्राचीन शिवालयों में भी भक्तों की भारी भीड़ थी।
इन मंदिरों को फूल-मालाओं और विद्युत झालरों से सुंदर तरीके से सजाया गया था। भक्तों ने लंबी लाइन में खड़े होकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया, जिसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा थी।इस पर्व के दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे का आनंद लिया। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा गया था। थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मी मेले की सुरक्षा में तैनात थे।
गोंठा में आयोजित विशाल मेले में भी लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। यहां बच्चों ने खिलौने, झूले और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया, जबकि महिलाओं ने श्रृंगार और घरेलू सामानों की खरीदारी की।
मेले की रौनक देखते ही बन रही थी। इस पूरे महाशिवरात्रि के पर्व में भक्ति और उत्साह का अद्भुत नजारा देखने को मिला, और वातावरण भजन-कीर्तन और शिवमय माहौल से सराबोर हो गया।