वाराणसी
50 कंपनियों ने 216 छात्रों को दिया जॉब का ऑफर
आईआईटी बीएचयू में प्लेसमेंट का दूसरा दिन, दो छात्रों को मिला एक करोड़ से अधिक का पैकेज
आईआईटी बीएचयू में कैंपस प्लेसमेंट का माहौल इन दिनों खास है। देश की 300 बड़ी कंपनियां यहां के छात्रों से मुलाकात कर रही हैं, और सभी छात्रों की एक ही ख्वाहिश है—कैरियर में एक बड़ा मुकाम हासिल करना।
पहले ही दिन कुछ छात्रों को शानदार पैकेज मिले लेकिन दूसरे दिन और भी ज्यादा कंपनियां छात्रों का चयन करने आईं।
50 कंपनियों ने 216 छात्रों को जॉब ऑफर दिए जिनमें से दो छात्रों को एक करोड़ से ज्यादा का पैकेज मिला।
हालांकि पहला दिन जो 1.65 करोड़ रुपये का पैकेज मिला था, वह रिकॉर्ड टूटा नहीं। प्लेसमेंट के दौरान प्रमुख कंपनियां जैसे फोन पे, क्लियरटैक्स, फ्लिपकार्ट, सिटी बैंक, एसेंचर इंडिया और सिमेंस ने छात्रों से मुलाकात की।
कंप्यूटर साइंस के छात्रों को सबसे ज्यादा पैकेज मिले, क्योंकि अब कंपनियां डिजिटल और तकनीकी क्षेत्र में विस्तार करने में जुटी हैं।
इसके बाद दूसरे नंबर पर मैथमेटिक्स ब्रांच के छात्रों का चयन हुआ। इस बार खास बात यह है कि प्लेसमेंट में 35 स्टार्टअप कंपनियां भी शामिल हैं जो केवल आईआईटी के छात्रों को ही चुनती हैं। अगले छह दिनों तक प्लेसमेंट का सिलसिला जारी रहेगा जिसमें ऑफलाइन, ऑनलाइन और हाइब्रिड मोड में इंटरव्यू होंगे।
हालांकि अधिकारियों का कहना है कि आठ दिनों में 90 प्रतिशत प्लेसमेंट का लक्ष्य पूरा करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन वे पूरा प्रयास करेंगे।प्रोफेसर सुशांत श्रीवास्तव का कहना है कि इस बार रिकॉर्ड तोड़ा जाएगा, और आईआईटी बीएचयू का प्लेसमेंट पहले से कहीं ज्यादा सफल होगा। इस दौरान छात्रों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी, क्योंकि वे अपनी मेहनत का फल पाने के करीब थे।