वाराणसी
40 हजार के लेनदेन में पुलिस का वीडियो वायरल
वाराणसी। जंसा थाना क्षेत्र के एक गांव में चहारदीवारी निर्माण के लिए 40 हजार रुपये लेने का मामला सामने आया है, जिसमें थानाध्यक्ष और एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो लगभग चार दिन पुराना है, जिसकी जांच दो दिन पहले अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) द्वारा कराई गई थी। जांच में दोनों की संदिग्ध भूमिका पाई गई है।
अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन आकाश पटेल ने बताया कि मामले की रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी गई है। वीडियो में दिखाया गया है कि चहारदीवारी का निर्माण किसी कारणवश नहीं हो पाया था जिसके चलते पुलिसकर्मी से पैसे वापस मांगे गए थे। वीडियो में पुलिसकर्मी ने 14,000 रुपये काटकर 26,000 रुपये लौटाए। वीडियो में थानाध्यक्ष, पुलिसकर्मी और दो अन्य व्यक्तियों को स्पष्ट रूप से नजर आ रहे है।