वाराणसी
2 साल से लापता युवक मिला अपने परिजनों से मां बाप से मिलने के बाद आंखों से छलका आंसू हुआ भाव विभोर
वाराणसी : लंका के सामनेघाट स्थित अपना घर आश्रम में दो साल के बाद लापता युवक अपने परिजनों से मिला. परिजनों के मिलते ही माता- पिता का खुशी का ठिकाना नहीं था. अब अन्दाजा इस बात से लगा सकते है. दोनों लोगो से आंखों से आंशु रुक नहीं रहा था. वह मौजूद लोगों का भी इस दृश्य देखकर भाव विभोर हुए.
पुणे महाराष्ट्र का युवक मिला परिजनों से 2 साल के बाद अपना घर आश्रम वाराणसी में लापता हो गए पुणे महाराष्ट्र के युवक का अपना घर आश्रम वाराणसी में मां बाप से मार्मिक मिलन विदित हो कि करीब 6 माह पूर्व अपना घर आश्रम वाराणसी में बीएचयू लंका से असहाय अवस्था में लाए गए प्रभु जो अपना नाम पता बताने में कुछ भी समर्थ नहीं थेl अपना घर आश्रम वाराणसी की तरफ से इनका काल्पनिक नाम प्रभु लंकेश रखा गया था क्योंकि यह वाराणसी के लंका क्षेत्र में मिले थे
lलगातार सेवा एवं चिकित्सा के उपरांत उन्होंने अपने घर का पता महाराष्ट्र के पुणे जिले में लोनी गांव में बतायाl जहां के पुलिस से अपना घर आश्रम के सहयोगी श्री ओंकार नाथ उपाध्याय जी के द्वारा अपनों से मिलन प्रकल्प के द्वारा संपर्क किया गया और सूचना पाते ही बिना एक पल तुरंत आश्रम की ओर प्रस्थान कर गएl आज सुबह आश्रम में आकर मार्मिक मिलन की साक्षी बनी l
अपना घर आश्रम परिवार की तरफ से लंकेश उर्फ सांजोर ईरानी को आश्रम की तरफ से 1 माह की दवा भी निशुल्क दी गई एवं परिवार आपके स्वस्थ जीवन की कामना करता है। प्रभु सब पर अपनी कृपा बनाए रखें