वाराणसी
16 अगस्त से 18 सितंबर तक लगभग एक माह तक जनपद में “काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव” का होगा आयोजन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा दिये जाने, नवीन प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने व अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से परिचित करना है उद्देश्य
निर्धारित तिथियों के अनुसार समस्त तैयारियां समय से गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करे-एस. राजलिंगम
प्रथम चरण में 16 से 27 अगस्त तक न्याय पंचायत स्तर, द्वितीय चरण में 28 अगस्त से 11 सितंबर तक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में विकासखंड एवं जोन स्तर पर गायन वादन एवं नृत्य के प्रतियोगिता होंगे
तृतीय चरण में 14 से 16 सितंबर तक कार्यक्रम आयोजित होंगे
जिसके अंतर्गत 14 सितम्बर को गायन, 15 सितंबर को वादन तथा 16 सितंबर को नृत्य के कार्यक्रम काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन हॉल में आयोजित होंगे
कार्यक्रम के अंतिम चरण में विशिष्ट प्रस्तुतियां 18 सितंबर को होगी, जिसमे प्रतियोगिता के विजेताओं एवं वाराणसी के ख्यातिलब्ध कलाकारों की प्रस्तुतियां होगी
वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने ने आगामी 16 अगस्त से 18 सितंबर तक लगभग एक माह तक जनपद में आयोजित होने वाले "काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव" कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने सौपे गए कार्यों को प्राथमिकता पर समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित करे। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रथम चरण में 16 से 27 अगस्त तक न्याय पंचायत स्तर पर होने वाले कार्यक्रम के लिए अधिक से अधिक प्रतिभागियों को चिन्हित किए जाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बताते चलें कि भारत की सांस्कृतिक राजधानी काशी, संगीत की सभी विधाओं यथा-गायन, वादन, नृत्य, रंग-कर्म से परिपूर्ण है। यहाँ के महान संगीतकारों ने अपनी कला से पूरी दुनिया में भारतीय संकृति का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। काशी के अनेक संगीतकार भारतरत्न एवं पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्मश्री तथा संगीत अन्य राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान, पुरस्कार से विभूषित हैं।सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा दिये जाने और नवीन प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने तथा अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराने के उद्देश्य से 16 अगस्त से 18 सितंबर तक लगभग एक माह तक जनपद में "काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव-2023" का आयोजन किया जा रहा है। "काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव" के अंतर्गत प्रथम चरण में 16 से 27 अगस्त तक न्याय पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें 16 से 18 अगस्त तक अराजीलाइन व बड़ागांव, 19 से 21 अगस्त तक चिरईगांव व चोलापुर, 22 से 24 अगस्त तक हरहुआ व काशीविद्यापीठ तथा 25 से 27 अगस्त पिण्डरा व सेवापुरी विकास खंड के न्याय पंचायतो में गायन, वादन व नृत्य विद्या में कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में 28 अगस्त से 11 सितंबर तक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में विकासखंड एवं जोन स्तर पर गायन, वादन एवं नृत्य के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसके तहत 28 से 30 अगस्त तक विकासखंड अराजीलाइन एवं बड़ागांव तथा शहरी क्षेत्र में वरुणापार एवं आदमपुर जोन, 1 से 3 सितंबर तक विकासखंड चिरईगांव एवं चोलापुर तथा शहरी क्षेत्र में कोतवाली जोन, 3 से 6 सितंबर तक विकास खंड हरहुआ एवं काशीविद्यापीठ तथा शहरी क्षेत्र में दशाश्वमेध जोन एवं 8 से 11 सितंबर तक विकासखंड पिण्डरा एवं सेवापुरी तथा शहरी क्षेत्र के भेलूपुर जोन में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। तृतीय चरण में 14 से 16 सितंबर तक कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसके अंतर्गत 14 सितम्बर को गायन, 15 सितंबर को वादन तथा 16 सितंबर को नृत्य के कार्यक्रम काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन हॉल में आयोजित होंगे। कार्यक्रम के अंतिम चरण में विशिष्ट प्रस्तुतियां 18 सितंबर को होगी। जिसमे प्रतियोगिता के विजेताओं एवं वाराणसी के ख्यातिलब्ध कलाकारों की प्रस्तुतियां होगी। महोत्सव के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी द्वारा प्लानिंग एवं कोऑर्डिनेशन, विकासखंड स्तरीय, शहरी क्षेत्र में जोन स्तरीय, विश्वविद्यालय स्तर आयोजन एवं समन्वय समिति, रजिस्ट्रेशन एवं मीडिया समिति, नियम निर्धारण एवं निर्णायक समिति, पुरस्कार सम्मान आदि समितियों का गठन किया गया है। ऑनलाइन पंजीकरण भी शीघ्र शुरू हो जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित सभी एडीएम, एसडीएम एवं अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
