मिर्ज़ापुर
स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, 75 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह

मिर्जापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को मंडलीय चिकित्सालय में “स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार” अभियान का आयोजन किया। इमरजेंसी वार्ड में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलसीडी के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सीएल वर्मा ने किया।कार्यक्रम में नगर विधायक रत्नाकर मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में भारत ने विश्व स्तर पर महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं और विदेश नीति में मजबूती दिखाई है। अभियान के तहत ब्लड बैंक द्वारा कैम्प का आयोजन कर 75 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर मुकेश यादव, डॉक्टर अवधेश, डॉक्टर दुर्गेश, डॉक्टर एसके श्रीवास्तव, डॉक्टर सुनील कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अजय व अनुज ठाकुर समेत अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।