अपराध
10 हजार का इनामिया हुआ गिरफ्तार
धीना पुलिस ने बुधवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर चन्दौली के कटरिया देशी शराब की दुकान के पास से 10 हजार के इनामिया दो गैंगेस्टर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों गैंगेस्टर को थाने लाकर कागजी कार्रवाई कर जेल भेज दिया। दोनों इनामिया गैंगेस्टर का पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी।
पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनिल कुमार ने मातहतों को अपराधियों व इनामिया बदमाशों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। इसके तहत धीना थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने पुलिस टीम बनाकर अभियान चलाया है। बुधवार की देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि 10 हजार के दो इनामिया गैंगस्टर, चन्दौली के कटरिया देशी शराब के ठेके पर आए है। पुलिस ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार इनामिया गैंगेस्टर सुजीत कुमार भारती पुत्र रामसुरत भारती निवासी वार्ड नम्बर 2 शास्त्रीनगर केशवपुर चन्दौली, जबकि दूसरा अभियुक्त जितेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय शंकर राम निवासी धनौर पोस्ट जमुनीपुर चन्दौली को कागजी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में धीना थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, उपनिरीक्षक मनेश शंकर द्विवेदी, हेड कांस्टेबल लल्लन यादव, महिला कांस्टेबल आरती सरोज, कांस्टेबल विपिन यादव, अमन पासवान एवं राहुल चौहान शामिल रहें।
