अपराध
10 हजार का इनामिया अपराधी गिरफ्तार

धीना (चंदौली)। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा फरार और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और अपराधों की रोकथाम के निर्देशानुसार , पुलिस टीम ने दस हजार रुपये के इनामी अभियुक्त गुलू पाण्डेय उर्फ वुल्लू उर्फ जितेंद्र, पुत्र रामगोपाल पाण्डेय उर्फ राम अकवाल, निवासी महुरा प्रकाशपुर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव और उनकी टीम क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त गुलू पाण्डेय अपने घर पर है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने महुरा गांव स्थित उसके घर पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव के साथ अमरेश मिश्रा, अंकित वर्मा, अनुराग सिंह शामिल रहे।
Continue Reading