पूर्वांचल
हड़िया पीजी कॉलेज से निकली विशेष तिरंगा यात्रा
प्रयागराज । हंडिया पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज हंडिया प्रयागराज द्वारा आयोजित कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान विधिवत संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर पीसी तिवारी, मुख्य वक्ता प्रोफेसर अजय सिंह एवं प्रोफेसर विवेक पांडे ने कार्यक्रम के विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर धीरेंद्र द्विवेदी प्राचार्य हंडिया पीजी कॉलेज ने किया । संचालन डॉक्टर नीरज कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह द्वारा किया गया। एनसीसी के डॉक्टर मुन्ना सिंह, एनएसएस के डॉक्टर आरके सिंह एवं रोवर्स रेंजर्स के डॉक्टर क्रांति कुमार सिंह व प्रशिक्षण विभाग के प्रोफ़ेसर नीलम सिंह के साथ प्राचार्य जी के नेतृत्व में एक विशेष तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई । जो महाविद्यालय से निकलकर हड़िया कस्बा एवं बाजारों से होते हुए हडिया थाने के समीप समाप्त हुई। उक्त कार्यक्रम में डॉ रतन जय कुमार सिंह कुलानुशासक, डॉक्टर शिवानंद सिंह डॉ रमेश सिंह, शारदा सिंह, प्रद्युम्न सिंह, शिवम वर्मा, शशि भूषण ओझा, शैलेंद्र यादव, शंभू नाथ पाठक , सत्येंद्र सिंह,कृष्ण राज यादव आदि उपस्थित रहे।
