मिर्ज़ापुर
होली पर प्रशासन सख्त, शांति और सौहार्द के लिए सख्त निर्देश
डीएम और एसएसपी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न
मिर्जापुर। होली के त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की। इस बैठक में जनपद के सभी थाना प्रभारियों, तहसील अधिकारियों, धर्मगुरुओं और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
बैठक में सभी होलिका दहन स्थलों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन क्षेत्रों में पूर्व में विवाद हुए हैं, वहां विशेष सतर्कता बरती जाए। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के लिए अधिकारियों को सतत गश्त करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी नए जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी और पारंपरिक जुलूसों में भी हथियारों का प्रदर्शन सख्त प्रतिबंधित रहेगा। तेज ध्वनि में डीजे बजाने और अश्लील गानों पर रोक लगाई गई है। शराब और मादक पदार्थों का सेवन कर उपद्रव करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
धर्मगुरुओं और गणमान्य नागरिकों से अपील की गई कि वे युवाओं को मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहने और शांति बनाए रखने के लिए प्रेरित करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी विवाद की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचना दें।
इसके अतिरिक्त, विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति बनाए रखने, नगर निगम को सफाई सुनिश्चित करने और जल निगम को पानी की आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिए गए। मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक दवाइयां और चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया।
प्रशासन ने जनता से अनुरोध किया है कि वे आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ होली मनाएं और किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।