अपराध
हुकुलगंज बर्फ फैक्ट्री के पास मिला 65 वर्षीय ब्यक्ति का शव
वाराणसी| मौके पर पहुचे क्षेत्रीय लोगो ने पुलिस को दिया सूचना।
मृतक की पहचान उसके मोबाइल से फोन करने के उपरांत मिला।
मृत ब्यक्ति का पहचान पांडेयपुर बतया जा रहा है।
लोगो के अनुसार मृत राजकुमार पुरानी गाड़ियों के खरीद बिक्री का काम करता था।
मृत ब्यक्ति बगल में देसी मदिरा के दुकान से पीने के बाद यहां मृत पाया गया।
उसके मुंह से खून भी निकल रहा है।
मौके पर पहुचे एसीपी सारनाथ ज्ञान प्रकाश राय थाना प्रभारी लालपुर,चौकी प्रभारी पांडेयपुर जांच कर आगे की कार्यवाही कर बॉडी को मर्चरी में भेजा जा रहा है।
Continue Reading