वाराणसी
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर उपज वाराणसी ईकाई द्वारा हुआ पांच वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान, अंगवस्त्रम व काशी कोहिनूर रत्न से किया गया सम्मानित
वाराणसी। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स “उपज” वाराणसी इकाई द्वारा शिवपुर स्थित राघव राम वर्मा बालिका इंटर कॉलेज में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में वाराणसी जिले के पांच वरिष्ठ पत्रकारों को संस्था की तरफ से अंगवस्त्रम पहना कर काशी कोहिनूर रत्न से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हंसराज विश्वकर्मा (विधान परिषद सदस्य) उत्तर प्रदेश सरकार एवं संतोष कुमार सिंह अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध कमिश्नरेट, वाराणसी ने संयुक्त रूप से सर्वप्रथम वरिष्ठ पत्रकार ए के लारी, वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु उपाध्याय, संपादक सुनील कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत एवं छायाकार मनीष चौरसिया को यह सम्मान देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बोलते हुए एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहां की आज के परिवेश में निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की बहुत आवश्यकता है, जिसे आप जैसे कर्मठ पत्रकारों के द्वारा ही पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश की व्यवस्थाओं में एक पत्रकार की लेखनी का बहुत ही अहम रोल होता है। जिस जगह पर आम व्यक्ति की पहुंच नहीं होती है वहां पर भी अपने जान की परवाह किए बगैर एक पत्रकार पहुंचकर समाज की परेशानियों को सबके सामने लाने का काम करता है।अंत में उन्होंने कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूं उसमें मीडिया की बहुत ही अहम भूमिका है। मौके पर बोलते हुए अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह ने कहा कि मीडिया और पुलिस सिक्के के दो पहलू हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस को जगाने एवं समाज के लोगों को सच्चाई से रूबरू कराने में भी पत्रकारों की बहुत अहम भूमिका होती है। आज इस मौके पर जिलाध्यक्ष विनोद बागी एवं महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि एवं अति विशिष्ट अतिथि को संस्था की तरफ से मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, उपाध्यक्ष रामदयाल, महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, जिला मंत्री मोनेश श्रीवास्तव, प्रज्ञा मिश्रा सुमित कुमार, संतोष कुमार, अशोक कुमार पांडे, अरविंद श्रीवास्तव, अरविंद कुमार वर्मा, प्रदीप चौरसिया, आशुतोष कुमार, ललित मोहन तिवारी, पंकज श्रीवास्तव, अजय, राहुल शर्मा, महावीर प्रसाद श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार कनौजिया ,अभिषेक दुबे, संतोष कुमार श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, शिवम चौबे, कान्हा पांडे, अतिथि के रूप में प्रांतीय कोषाध्यक्ष बालमुकुंद सहित दर्जनों की संख्या में संस्था के सदस्य एवं पदाधिकारी गण मौके पर मौजूद थे।
आज इस कार्यक्रम में सबसे पहले संस्था के चयनित पदाधिकारियों को जिला अध्यक्ष के द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम का संचालन मोनेश श्रीवास्तव ने किया।
