वाराणसी
हादसे में एक श्रमिक की मौत, 10 घायल
होटल के बेसमेंट की खोदाई के दौरान धंसी मिट्टी, ठेकेदार की तलाश
वाराणसी के एक निर्माणाधीन होटल के बेसमेंट की खुदाई के दौरान बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें मिट्टी के धंसने से 11 मजदूर दब गए। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों की सहायता से सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे में बबलू नाम के मजदूर की मौत हो गई, जो मिर्जापुर के कौआसाथ क्षेत्र के रहने वाले थे। अन्य 10 मजदूर घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक बबलू की की दो साल पहले शादी हुई थी और उनकी पत्नी गर्भवती हैं।
गंभीर रूप से घायल मजदूरों में मिर्जापुर के रहने वाले मुन्नी लाल (45) और प्रकाश (25) शामिल हैं। घायलों में जीयुत, मनोज, विनोद, टिंकू, सूबेदार, राजकुमार, राजू और मनोज कुमार का नाम शामिल है। मजदूरों का कहना है कि वे बेसमेंट की खुदाई में लगे थे, ऊपर ईंटें रखी हुई थीं और अचानक मिट्टी खिसक गई, जिससे वे सभी दब गए।
घटना के बाद वाराणसी विकास प्राधिकरण या पुलिस की कोई टीम तत्काल मौके पर नहीं पहुंची। मजदूरों ने स्थानीय लोगों की मदद से खुद ही अपने साथियों को अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। पुलिस फिलहाल ठेकेदार की तलाश कर रही है।