वायरल
हाटा में शवदाह गृह निर्माण का विरोध
ग्रामीण बोले- आबादी के बीच बन रहा भवन, NGT नियमों का हो रहा उल्लंघन
देवरिया। जिले के हाटा गांव में 24 लाख रुपये की लागत से बन रहे शवदाह गृह (शमशान भवन) के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और प्रशासन ने यह निर्माण घनी आबादी, स्कूल, मंदिर और अस्पताल के बीच शुरू कराया है, जिससे स्वच्छता, स्वास्थ्य और धार्मिक आस्था प्रभावित होगी।
ग्रामीणों ने बताया कि पहले से ही लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर नदी किनारे एक पुराना शवदाह स्थल मौजूद है, जहां वर्षों से अंतिम संस्कार होता आया है। इसके बावजूद नई जगह पर निर्माण शुरू कर दिया गया। विरोध करने पर ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि ने कहा कि “ऊपर से आदेश है।” ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत की बैठक में कोई प्रस्ताव या अनुमति नहीं ली गई।
ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि यह निर्माण NGT (राष्ट्रीय हरित अधिकरण) के नियमों का उल्लंघन है, क्योंकि शवदाह गृह किसी भी आबादी, स्कूल या अस्पताल से कम से कम 300 मीटर दूर होना चाहिए।
ग्रामीणों की मांग है कि पुराने नदी किनारे वाले स्थल पर ही शवदाह गृह बनाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने जल्द साइट नहीं बदली तो वे सड़क जाम और तहसील पर धरना देंगे।
प्रशासनिक अधिकारियों (जीडीओ और बीडीओ) की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और दस्तावेजी स्थिति भी अस्पष्ट बताई जा रही है।
