गाजीपुर
हाईटेंशन तार की चपेट में आकर मजदूर की मौत

गाजीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्र के धरीकलां गांव में शुक्रवार की सुबह बिजली विभाग की लापरवाही ने एक परिवार से उसका सहारा छीन लिया। 50 वर्षीय मुन्नार बिन्द पुत्र फेंकू बिन्द अपने घर की छत पर काम कर रहा था, तभी हाईटेंशन विद्युत तार के संपर्क में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि घर के पास से हाईटेंशन तार गुजर रहा था, जिसे हटवाने के लिए परिजनों ने कई बार विद्युत विभाग से गुहार लगाई थी। गांव सभा से प्रस्ताव पास कराकर भी विभाग को अवगत कराया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
परिजनों के अनुसार कुछ माह पूर्व मुन्नार ने लकड़ी के डंडे की सहायता से तार को छत से दूर किया था। शुक्रवार को जब वह छत पर काम कर रहा था तभी लकड़ी का डंडा टूट गया और तार उसके गले से छू गया। करंट लगते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के तीन बेटे और एक बेटी हैं। वही परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था।
घटना के बाद मृतक की मां कलावती देवी और पत्नी भगवंती देवी सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता फेंकू बिन्द ने शादियाबाद थाने में तहरीर देकर पोस्टमार्टम और आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। गांव में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है।