Connect with us

गाजीपुर

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हाईवा में लगी आग

Published

on

जखनियां (गाजीपुर)। मंगलवार सुबह जखनियां क्षेत्र के नवनिर्मित नेशनल हाईवे 124 डी पर बड़ा हादसा हो गया। मिट्टी गिराने के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक हाईवा में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि हाईवा देखते ही देखते धू-धू कर जलने लगा।

घटना जखनियां ताल गांव के पास की है, जहां 33,000 वोल्ट के बिजली तार से हाईवा के संपर्क में आते ही आग भड़क उठी। गनीमत रही कि ड्राइवर ने सतर्कता दिखाते हुए समय रहते वाहन से छलांग लगा दी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

आग लगने के बाद स्थानीय लोग और मजदूर मौके पर जुट गए। उन्होंने मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू पाना संभव नहीं हो सका। कुछ ही देर में पूरा हाईवा जलकर राख हो गया।

स्थानीय लोगों ने उठाई सुरक्षा की मांग
घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि नेशनल हाईवे 124 डी की ऊंचाई बढ़ने के कारण बिजली के तार काफी नीचे आ गए हैं। यह स्थिति लगातार हादसे की आशंका को बढ़ा रही है। लोगों ने प्रशासन से बिजली तारों को ऊंचा करने और सुरक्षा उपायों को लागू करने की मांग की है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa