वाराणसी
हवेलियां चौराहे पर सूखे पेड़ में भभकी आग
वाराणसी। हवेलियां चौराहे से तिब्बती यूनिवर्सिटी रोड पर गुरुवार की सुबह अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि सुबह लगभग 8:30 बजे हवेलियां चौराहे से करीब सौ मीटर आगे तिब्बती यूनिवर्सिटी की तरफ जाने वाली सड़क के बाईं ओर खड़े सूखे पेड़ में आग लग गई।
जानकारी के अनुसार, सूखे पेड़ से सटे भूमिगत 33 केवी लाइन का केबल निकला हुआ था। अचानक केबल में शॉर्ट सर्किट होने से पेड़ सुलगने लगा और देखते ही देखते उसमें आग भड़क उठी। आग की लपटें उठते देख राहगीर सड़क के दोनों ओर रुक गए।
घटना की सूचना तत्काल बिजली विभाग को दी गई। जानकारी मिलते ही विभाग ने मेन लाइन बंद कर दी और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने पानी की बौछार कर करीब 15 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
इस संबंध में बिजली विभाग के जेई ने बताया कि 33 केवी लाइन को बंद कर दिया गया है। शटडाउन लेकर तार को दुरुस्त करने के बाद आपूर्ति बहाल की जाएगी। वहीं, इस रोड पर कई जगह सूखे पेड़ों की मौजूदगी को देखते हुए काशी रेंज के रेंजर संजय कुमार ने कहा कि जल्द ही सभी सूखे पेड़ों को कटवा दिया जाएगा, जिससे भविष्य में किसी तरह की दुर्घटना न हो।
