गाजीपुर
हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती

गाजीपुर। भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती मखदुमपुर सादात क्षेत्र में अत्यंत श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित समारोह में वक्ताओं ने बाबा साहब के बहुआयामी व्यक्तित्व और उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला।
वक्ताओं ने उन्हें सामाजिक एवं धार्मिक कुरीतियों के विरुद्ध अनवरत संघर्ष करने वाला एक महान योद्धा बताया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने स्वतंत्रता, समानता, न्याय और बंधुत्व जैसे मानवीय मूल्यों पर आधारित भारत के निर्माण का प्रयास किया, जिसकी चरम अभिव्यक्ति भारतीय संविधान में परिलक्षित होती है।
इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण अंचलों ग्राम मई, सेमरौल, वीर पट्टी, गुवाहाटी, खिदिरपुर तथा बरेहता से सम्मानित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इनमें उपेंद्र, ऋतुराज सिंह, आर्यन सिंह, रामसेवक, संजय, रघुवंश सिंह, दिलीप पांडेय, सुभाष प्रधान, अशोक प्रधान, राजकुमार प्रधान, कमलेश यादव, नागेंद्र, सूरज, बलवंत, अरुण और विशाल प्रमुख रूप से शामिल रहे। सभी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और अपने विचार व्यक्त किए।