गाजीपुर
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दशहरा पर्व

नंदगंज (गाजीपुर)। बाजार सहित पूरे क्षेत्र में दशहरा का पर्व हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। शाम के समय बीच-बीच में हल्की फुहारें पड़ने के बावजूद लोगों के उत्साह और उल्लास में कोई व्यवधान नहीं आया।
दशहरा मेले में महिलाएं, पुरुष और बच्चे देर रात तक बाजार में स्थापित मां दुर्गा के पंडालों में पहुंचकर देवी का दर्शन करते रहे। इसके साथ ही लोगों ने मेले से खिलौनों व मनपसंद मिठाइयों की खरीदारी की। मिठाई एवं चाट की दुकानों पर देर रात तक काफी भीड़ देखी गई।
बरहपुर रामलीला संघ का दशहरा मेला कम्पोजिट विद्यालय बरहपुर के प्रांगण में आयोजित किया गया। राम-रावण युद्ध के मंचन के बाद गोधूलि बेला में करीब छह बजे रावण का पुतला दहन किया गया। पुतला जलते ही जय श्रीराम के नारों से पूरा वातावरण देर तक गूंजता रहा।

इसी प्रकार नंदगंज बाजार में रामलीला का मंचन नहीं होता, लेकिन दशहरा के दिन दुर्गा पूजा समिति स्टेशन चौराहा और स्थानीय दुकानदारों द्वारा राम, लक्ष्मण तथा मां जानकी की झांकी निकाली जाती है। इसके साथ ही रावण का पुतला बनाकर रावण दहन अवश्य किया जाता है। इसी बहाने क्षेत्रवासी बाजार पहुंचकर मेले का आनंद उठाते हैं। नंदगंज बाजार में रावण का छोटा पुतला रात करीब पौने नौ बजे दहन किया गया।
दशहरा मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मी लगातार चक्रमण करते रहे। थाना क्षेत्र में नवरात्र और दशहरा मेला सकुशल एवं शांति पूर्वक सम्पन्न होने पर थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने क्षेत्रवासियों को सहयोग के लिए बधाई दी और अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया।