मिर्ज़ापुर
हरी सब्जियों के स्टॉल से पोषण का संदेश, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया संतुलित आहार का महत्व

मिर्जापुर। बघौड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर बुधवार को बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की देखरेख बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) मीना गुप्ता द्वारा की गई।
इस अवसर पर आयोजित एनीमिया जांच शिविर में चिकित्सक मनीष विश्वास व उनकी टीम ने 11 किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जांच में 4 किशोरियाँ एनीमिया (खून की कमी) से पीड़ित पाई गईं, जिन्हें आवश्यक दवाएं दी गईं एवं पोषण, स्वच्छता और मासिक धर्म के दौरान सेनेटरी पैड के प्रयोग के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान कुल 25 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया, जिसमें 3 बच्चे गंभीर रूप से कुपोषित (सैम) और 5 बच्चे सामान्य रूप से कुपोषित (मैम) पाए गए। सैम श्रेणी के बच्चों को न्यूट्रिशनल रिहैबिलिटेशन सेंटर (एनआरसी) भेजने हेतु उनके अभिभावकों की काउंसलिंग की गई और सहमति प्राप्त की गई।
इसके अतिरिक्त, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा हरी सब्जियों का स्टॉल लगाया गया, जिसके माध्यम से उपस्थित लोगों को संतुलित आहार व पौष्टिक भोजन के प्रति जागरूक किया गया।
सीडीपीओ मीना गुप्ता ने जानकारी दी कि पोषण पखवाड़ा का आयोजन 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य समुदाय में पोषण के प्रति जागरूकता फैलाना है।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सक मनीष विश्वास, एएनएम स्वाति, सहायक सर्वेश सिंह, काउंसलर अजय, एलटी राकेश, सुपरवाइजर कुमुद विश्वकर्मा तथा बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।