Connect with us

चन्दौली

हरिहरपुर में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, 261 मरीजों को मिले पावर के चश्मे

Published

on


सकलडीहा (चंदौली) : श्री अवधूत भगवान राम बाबा कुष्ठ सेवा आश्रम पड़ाव के तत्वाधान में रविवार को आदि आश्रम हरिहरपुर में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न गांवों की महिला सहित किसानों ने शिविर में पहुंचकर जांच पड़ताल कराया। इस मौके पर 261 लोगों को पावर की चश्मा वितरण किया गया।


अवधूत भगवान राम बाबा कुष्ठ सेवा आश्रम पड़ाव की ओर से लगातार दीन दुखियों और असहायों की सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आदि आश्रम हरिहरपुर (ताजपुर) निःशुल्क आंख की जांच तथा दवा के वितरण के साथ पावर के चश्मा वितरण किया गया।

शिविर सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए कुशल नेत्र चिकित्सकों की ओर से नेत्र चिकित्सा शिविर को संपन्न किया गया। नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्घाटन सर्वेश्वरी समूह के उपाध्यक्ष सुरेश सिंह एवं प्रचार मंत्री पारस यादव ने अघोरेश्वर भगवान राम एवं गुरुपद संभव राम जी के तैल चित्र का पूजन एवं आरती के साथ शुभारंभ किया गया।

चिकित्सकों की टीम को तिलक लगाकर एवं कलम प्रदान कर नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्घाटन सर्वेश्वरी समूह के उपाध्यक्ष सुरेश सिंह जी ने किया। आदि आश्रम हरिहरपुर में क्षेत्र के विभिन्न गांव से आए हुए 358 मरीजों ने अपने नेत्र का परीक्षण का लाभ लिया| जिसमें 261 मरीजों को नि:शुल्क पावर के चश्मों का वितरण किया गया तथा सभी मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।

इस अवसर पर डॉ बी. एन. राय, डॉ संजय तिवारी, डॉ. राजेश राय, डॉ. शशि, अरुण श्रीवास्तव, राजेश यादव, डॉ.अखिलेन्द्र प्रताप, श्रवण सोनी, शिवाजी सिंह, सुनील जी, सोनू कुमार, रविन्द्र प्रताप सिंह, राहुल सिंह, पोप सिंह, अमित सिंह, भोला सिंह, मार्शल बाबा, सुनील श्रीवास्तव आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa