वाराणसी
हरियाली तीज महोत्सव व शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी सम्पन्न

वाराणसी। प्राथमिक विद्यालय बबियाव, खण्ड चोलापुर में बुधवार को हरियाली तीज महोत्सव एवं शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ए.आर.पी. भारतीश मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
महोत्सव के अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, वहीं महिलाओं ने पारंपरिक कजरी गीतों से माहौल को हरियाली तीज की छटा में रंग दिया।
संगोष्ठी में विद्यालय के शैक्षिक विकास और बच्चों की प्रगति पर विचार-विमर्श हुआ। इस मौके पर ए.आर.पी. भारतीश मिश्रा के साथ अशोक यादव, मनीष बरनवाल, रेनू पांडेय और निशा चतुर्वेदी सहित कई शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे।
Continue Reading