वाराणसी
हरियाणा के शिक्षकों ने प्राथमिक विद्यालय सैरागोपालपुर का किया भ्रमण
पिण्डरा (वाराणसी)। प्राथमिक विद्यालय सैरागोपालपुर, पिण्डरा वाराणसी में निपुण योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम के बेहतर संचालन एवं विद्यालय में किए गए नवाचारों के अवलोकन हेतु हरियाणा के बेसिक शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल आज विद्यालय का दौरा किया।
प्रतिनिधिमंडल ने विद्यालय में प्रवेश करते ही शानदार बुनियादी ढांचे को देखकर प्रधानाध्यापक मनोज सिंह से विद्यालय के विकास से संबंधित उनके अनुभव प्राप्त किए। इसके बाद, प्रार्थना सभा से लेकर कक्षा शिक्षण तक अध्यापकों के सामंजस्य पर चर्चा की गई और स्कूल में अपनाए गए नवाचारों का मूल्यांकन किया गया।
प्रतिनिधिमंडल ने प्रत्येक कक्षा का भ्रमण किया और टीएलएम के उपयोग से प्रभावित होकर बच्चों से सवाल किए। बच्चों के आत्मविश्वासपूर्ण और हाजिर जवाबी से टीम द्वारा उनकी प्रशंसा की गई। प्रतिनिधिमंडल ने विद्यालय के पुस्तकालय, विज्ञान कक्ष और स्मार्ट क्लास रूम का भी अवलोकन कर उसकी सराहना की।
प्रतिनिधिमंडल में हरियाणा से सुदर्शन पुनिया, संदीप कुमार, मांगेराम शामिल थे, जबकि एफएलएन ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार और एआरपी अजय सिंह ने भी इस कार्यक्रम में योगदान दिया। विद्यालय के शिक्षक – कौशल, सिद्धनाथ, सुनील, वेदप्रकाश, राहुल, प्रीति, रामाश्रे, निशा और नगीना द्वारा शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया गया।