मिर्ज़ापुर
हरिजन आबादी की जमीन से अनाधिकार कब्जा हटाने की कार्रवाई

मिर्जापुर। मड़िहान तहसील दिवस के अवसर पर मड़िहान कस्बा स्थित सड़क किनारे बेशकीमती हरिजन आबादी की जमीन से अनाधिकार कब्जा हटाने के लिए अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विजेता ने कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। इस दौरान तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 28 फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे, जिनमें से तीन मामलों का मौके पर निबटारा कर दिया गया।
ग्राम पंचायत पटेवर की हरिजन आबादी पर अनाधिकार कब्जा का मामला मुख्य रूप से छाया रहा, जहां लेखपाल की मिलीभगत से ग्राम प्रधान के पति द्वारा लगभग चार बिस्वा जमीन पर कब्जा किया गया था। एडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राजस्व निरीक्षक को त्वरित जांच के आदेश दिए और कहा कि गैरकास्ट का अनाधिकार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हल्का लेखपाल विंध्यवासिनी पांडेय ने बताया कि तहसीलदार न्यायालय में आरोपी के खिलाफ पहले से मुकदमा चल रहा है। इस दौरान उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।