चन्दौली
हरिओम हॉस्पिटल ने वृद्ध आश्रम में आयोजित किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
75 वृद्ध लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, 11 लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया
चंदौली। जिला मुख्यालय स्थित हरिओम हॉस्पिटल के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का वृद्ध आश्रम चंदौली में आयोजन हुआ। चिकित्सा शिविर में कुल 75 वृद्ध लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वहीं सभी को मुफ्त दवा एवं परामर्श देने का भी कार्य किया गया।
बता दें कि चंदौली जिला अस्पताल के समीप हरिओम हॉस्पिटल द्वारा आज वृद्ध आश्रम में चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। चिकित्सा शिविर में आसपास तथा दूर-दराज के रह रहे 75 लोगों ने इस शिविर में भाग लिया, जिनका इलाज के साथ ही उन्हें उचित परामर्श, जाँच एवं दवा भी वितरित किया गया।
इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड धारक जिनका सूची में नाम था, उनका गोल्डन कार्ड बनाया गया। मरीजों का निशुल्क चेकअप के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गई।

इस दौरान हॉस्पिटल के संचालक डॉ. विवेक कुमार सिंह ने बताया कि डॉक्टरों की टीम द्वारा शिविर में कुल 75 वृद्धों का चेकअप किया गया और उनके रोगों के अनुरूप डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया गया और उन्हें उचित दवा करने की सलाह दी गई।
महिला मरीजों को डॉ. ममता राय द्वारा परामर्श दिया गया, जिससे कि महिला मरीजों को वृद्धावस्था में खान-पान, रहन-सहन और साफ-सफाई के बारे में बताया गया।
डॉ. स्वप्निल पाठक (चेस्ट रोग विशेषज्ञ) ने बुजुर्ग मरीजों को दमा और सांस रोग संबंधी बीमारियों का इलाज किया और बदलते मौसम में बचकर रहने की सलाह दी।
शिविर में सम्मिलित हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर वैभव सिंह की देखरेख में चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। राजेश तिवारी, करन यादव, अमरेन्द्र, संदीप शर्मा, रितेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, बृजेश कुमार, शालिनी कुमारी, सरिता कुमारी, राजेश तथा राम अजोर चौहान सम्मिलित रहे। वहीं, वृद्ध आश्रम के संचालक गिरीश राय ने सकुशल मेडिकल कैम्प कराने में अपना योगदान दिया।
