वाराणसी
हरहुआ में बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
वाराणसी| जन शिक्षण संस्थान, वाराणसी (कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग, भारत सरकार ) एवं जनजातीय शोध एवं विकास संस्थान,वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में पता पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम भटौली, हरहुआ, वाराणसी में बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अथिति बृजभान मरावी–राज्य सदस्य, यू पी कैम्पा, वन एवं वन्य जीव विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाकर एवं ग्रामीणों को वितरित किया गया Iमरावी ने कहा की वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न अंग है जितना हम वृक्ष लगाएंगे उतने ही हम सादगी भरा जीवन जी सकते हैं क्योंकि जिस तरीके से हमारा पर्यावरण दूषित हो रहा है आज उसको स्वच्छ रखना हमारा प्रथम दायित्व है, वृक्ष लगाना हर घर के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है जिससे मनुष्य स्वच्छ और सादगीभरा जीवन जी सकता हैं क्योंकि हरी–भरी धरातल से ही हरी-भरी समाज का निर्माण होता है, जिस घर के आंगन में वृक्ष होती है उस घर में सुख शांति और समृद्धि रहता है और उनका विकास तेजी से होता है I कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि दिलीप श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी– जन शिक्षण संस्थान ने हां कि जिस तरीके से हम अपने परिवार के बच्चों का लालन पालन करते हैं उसी तरीके से हमें अपने आंगन में वृक्ष लगाकर उसका लालन पालन करना चाहिए जिससे हमारा पुत्र और पुत्र के समान वृक्ष दोनों तेजी से फलीभूत होंगे और बड़े होने हमें शुद्ध हवा देता है l उसी तरीके से हमारे परिवार के सदस्य वृक्ष के समान जीवन को सफल बनाते हैंI इस अवसर पर एवं किशोरियों एवं महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण भी घर-घर किया गया I कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान के क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार, पंकज कुमार, राम एवं जन शिक्षण संस्थान के सहयोग से संचालित स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष राधिका देवी एवं उसके सदस्य सपना देवी, अंजना, शीला देवी, अंजू देवी एवं गांव के आदि महिला पुरुष उपस्थित रहें I