गोरखपुर
हरपुर बुदहट पुलिस ने चोरी के मामले में एक अभियुक्त को आभूषण समेत दबोचा
हरपुर बुदहट (गोरखपुर)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर चोरी की वारदातों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हरपुर बुदहट पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुकदमा संख्या 235/2025 धारा 305(ए) बीएनएस से संबंधित चोरी प्रकरण में फरार चल रहे अभियुक्त साकिर अली पुत्र स्व. सहाबुद्दीन निवासी बुदहट को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्त के पास से चोरी किए गए सोने व चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं, जिनमें एक जोड़ी पायल, दो बिछिया, तीन अंगूठियां, दो नथुनी और एक चेन शामिल हैं। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है। पुलिस ने बताया कि आगे की विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।
प्रकरण के अनुसार पीड़िता ने प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात चोर पर जेवरात चोरी करने का आरोप लगाया था, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक विशाल यादव, उपनिरीक्षक हर्षित कुमार, कांस्टेबल गोरखनाथ यादव तथा सागर गुप्ता शामिल रहे।
