वाराणसी
हम सबको मिलकर मतदान अवश्य करना और कराना है जिससे मतदान का प्रतिशत 90 प्रतिशत से अधिक हो-दीपक अग्रवाल
वाराणसी पुलिस लाइन में आज 73 वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी मण्डल के मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल ने परेड की सलामी लेने के पश्चात् मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित किया।
उन्होंने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए उन पुलिस के उन जवानों को याद किया जिन्होंने पिछले एक वर्ष में कोरोना या अन्य कारणो से जान गंवायी या शहीद हुए। उनको अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों को सांत्वना पेश की।
मण्डलायुक्त ने कहा कि खाकी वर्दी पहनने पर गर्व महसूस होता है और वे सौभाग्यशाली हैं जिन्हें पुलिस सेवा करने का मौका मिला है। कभी हम अकेले निकलते हैं या कोई महिला बाहर निकलती है और दूर कहीं कोने में कोई खाकी वर्दी वाला नज़र आ जाता है तो एक आत्मविश्वास जाग जाता है, सुरक्षा की भावना जाग जाती है।
पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम का पहला गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जा रहा है। इस सिस्टम के आते ही पहला सामना कोविड वेव टू की महामारी से हुआ और पुलिस कमिश्नर ने ना केवल सुरक्षा बल्कि मानवता के दृष्टिगत जो एक नि: स्वार्थ सेवा जो पुलिस को करनी चाहिए थी उसमें वह कसौटी पर खरी उतरी और जनता का विश्वास जीता।
यहां पर बड़े-बड़े वीवीआईपी कार्यक्रम हुए जिसको शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया गया इसके लिए पुलिस महकमा बधाई का पात्र है। बाढ़ के समय भी पुलिस ने जो प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सेव भावना का परिचय दिया उसके लिए पूरे पुलिस कमिश्नरेट को धन्यवाद दिया।
माफियाओं के खिलाफ अभियान के तहत जो कार्यवाही पुलिस के द्वारा की गयी वो यहां के इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा, इसके साथ ही आगे आने वाली चुनौती के रूप में विधानसभा चुनाव को बताते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने चुनाव की परिभाषा में परिवर्तन किया है अब निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव नहीं बल्कि अब *आल इन्क्लूसिव आल पार्टसिपेटरी आल एक्सेसिबल सफलतापूर्वक चुनाव कराने का पर्याय हैं इसमें पुलिस की भूमिका अब फसेलिटेटर की भूमिका में नजर आती है न कि भय का वातावरण रहता है।
मण्डलायुक्त ने सभी पुलिस प्रशासन और प्रशासनिक अमले को अपने परिवार और अपने सामाजिक दायरे सहित सभी से मतदान अवश्य करने की अपील भी की और मतदान प्रतिशत को 90 प्रतिशत से ऊपर ले जाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नरेट के सभी अधिकारी व प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।