वाराणसी
हनुमान मंदिर में हुआ हरियाली व हिम श्रृंगार
रिपोर्ट – विक्की मध्यानी
वाराणसी- कोरोना महामारी के बाद इस वर्ष सावन के पवित्र महीने में हनुमान मंदिर में धूमधाम के साथ हुआ हरियाली व हिम श्रृंगार मंदिर को रंग-बिरंगी पन्नियों, फूलों और फलो , तिरंगा से सजाया गया। शहर के पाण्डेयपुर चौराहा स्थित प्राचीन हनुमान जी , महादेव ,व माता के मंदिरों को भी हरियाली व . हिम श्रृंगार किया गया चारो तरफ हरियाली ,रंग बिरंगे बर्फ की सजावट ने लोगोंका मन मोहलिया ।
बर्फ पर से चलकर दर्शन पाकर भक्त निहाल हो गये
भक्तो का कहना था ऐसा लग रहा है अमरनाथ में आये हैं
देर रात तक लंबी लाइनों में लगकर भक्तों ने दर्शन किया लगते रहे हरहर महादेव के जयकारे।
Continue Reading