शिक्षा
हण्डिया पी.जी. कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जयंती प्रेरणादायी वातावरण में संपन्न
प्रयागराज। हण्डिया पी.जी. कॉलेज, हण्डिया, प्रयागराज में सोमवार को स्वामी विवेकानंद जयंती अत्यंत गरिमामय एवं प्रेरणादायी वातावरण में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विवेक पांडेय ने की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी राष्ट्रनिर्माण की आधारशिला हैं तथा युवाओं को आत्मविश्वास, चरित्रबल और सेवा-भाव से युक्त जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रद्युम्न सिंह द्वारा किया गया, जिन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन-दर्शन एवं युवाशक्ति की भूमिका को ओजस्वी शब्दों में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रोफेसर मुन्ना सिंह, डॉ. अजय पाण्डेय, डॉ. शशिभूषण ओझा, डॉ. दीपक कुमार सिंह, डॉ. रीता सिंह, डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह सहित अन्य प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में डॉ. सोमेश नारायण सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
