मिर्ज़ापुर
हड्डी रोग विभाग में मची लूटखसोट का बड़ा मामला उजागर

मिर्जापुर। मंडलीय अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि हड्डी रोग विभाग में मरीजों से मनमानी वसूली की जा रही है। पीड़ित परिजनों का कहना है कि एक डॉक्टर ने हड्डी के ऑपरेशन के नाम पर बीस हज़ार रुपये की मांग की और साईं मेडिकल के मालिक को बुलाकर वहीं पैसा जमा कराने को कहा। पैसा न देने पर मरीज और परिजनों के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया।
गंभीर आरोप हड्डी रोग विभाग के डॉक्टर राजेश कुमार पर लगाए गए हैं। दो दिनों से इस मामले में समझौते की कोशिश की जा रही है, लेकिन अब ऑडियो और वीडियो के साथ प्राचार्य को संबोधित शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बताया जा रहा है कि मंडलीय चिकित्सालय में तैनात कई डॉक्टर मोटी कमाई के लालच में मरीजों को निर्धारित दुकानों पर ही दवाइयाँ और सामग्री लेने के लिए बाध्य करते हैं। वहीं, प्राचार्य का फोन न उठाने पर पीड़ित ने शिकायती पत्र को सार्वजनिक कर दिया।
इस बीच यह भी सामने आया है कि मंडली चिकित्सालय से जुड़े उच्च अधिकारी डॉक्टर एस.के. श्रीवास्तव प्रतिदिन अपने गोपीगंज स्थित निजी चिकित्सालय में अधिक समय देते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि मरीज जाए तो आखिर जाए कहां।