पूर्वांचल
हंडिया पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ
प्रयागराज । हंडिया पी जी कॉलेज हंडिया के राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनों इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर का उदघाटन शुक्रवार को महाविद्यालय में हुआ। शिविर का उदघाटन दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती पूजा एवं मंगलाचरण के साथ प्रारंभ हुआ । उदघाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो डॉ सुरेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक समाज सेवा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों से जुड़ते हैं। महाविद्यालय के डीन एवं पूर्व प्राचार्य डा पी सी तिवारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में स्वयंसेवकों को बताया। राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो डा अजय सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के मोटो और लक्ष्य के बारे में स्वयंसेवकों को विस्तार से जानकारी दी। संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो डॉ विवेक पाण्डेय ने शिक्षा के अतिरिक्त को कॉरिकलर गतिविधियों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक बताया।एम एड विभाग के डा सोमेश सिंह, समाजशास्त्र के डा रतंजय सिंह , डा शशि भूषण ओझा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डा रविन्द्र कुमार एवं डा शारदा सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया