Connect with us

वाराणसी

स्वास्थ्य सुविधाओं में सुद्ढ़ीकरण के लिए सहयोगी संस्थाओं की भूमिका अहमह्व झ्र एडी (स्वास्थ्य) डॉ. शशिकांत उपाध्याय

Published

on

— स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पीएसआई इंडिया के सहयोग से बैठक आयोजित

– स्वास्थ्य के हर क्षेत्र में एनएचएम की सहयोगी संस्थाएं कर रही तकनीकी सहयोग

— परिवार नियोजन कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए सहयोगी संस्थाएं दे रहीं योगदान
वाराणसी| स्वास्थ्य सुविधाओं को सुद्ढ़ीकरण करने के लिए स्वास्थ्य व पोषण से जुड़ीं सहयोगी संस्थाओं की बेहद अहम भूमिका है। सहयोगी संस्थाओं के जरिये विभाग समस्त योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। इसके साथ ही जमीनी स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन, मोनिट्रिंग, पहुँच, तकनीकी सहयोग, स्वास्थ्य संचार, मोबिलाईजेशन एवं सुद्ढ़ीकरण पर जोर दिया जा रहा है जिससे कमियों को दूर कर बेहतर चिकित्सा व स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जा सकेह्व।
उक्त विचार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण वाराणसी मण्डल के अपर निदेशक डॉ शशिकांत उपाध्याय ने सोमवार को आयोजित हुई एक होटल में बैठक के दौरान व्यक्त किए। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में संस्था पॉप्युलेशन सर्विसेज आॅफ इंटरनेशनल झ्र इंडिया (पीएसआई-इंडिया) के सहयोग से अपर निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ शशिकांत उपाध्याय की अध्यक्षता में मण्डल स्तरीय बैठक आयोजित हुई। उन्होने कहा कि संस्थाओं के सहयोग से चिकित्सा व स्वास्थ्य क्षेत्र में डिजिटलीकरण को लगातार बढ़ावा मिल रहा है। सभी सहयोगी संस्थाओं का कार्य सराहनीय है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि स्वास्थ्य व पोषण क्षेत्र में यदि कहीं कोई कमी दिख रही हैं तो उसको अवगत कराएं, जिससे भविष्य में बेहतर चिकित्सीय व स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ समुदाय को मिलती रहें। इस दौरान वाराणसी सहित चंदौली, गाजीपुर व जौनपुर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page