वाराणसी
स्वामी हरशंकरानन्द हास्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर द्वारा हार्नियां एवं हाइड्रोसिल चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ
वाराणसी। सन्तमत अनुयायी आश्रम मठ गढ़वाघाट के पीठाधीश्वर श्री श्री 108 श्री स्वामी सद्गुरू सरनानन्द जी महाराज परमहंस जी के द्वारा संचालित स्वामी हरशंकरानन्द जी हास्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर द्वारा आयोजित चार दिवसीय हार्नियां एवं हाइड्रोसिल चिकित्सा शिविर एवं आपरेशन कैम्प का आज विधिवत उद्घाटन हास्पिटल के प्रबन्धक / सचिव बाबा प्रकाशध्यानानन्द की अध्यक्षता में तथा डा० विनीता श्रीवास्तव डा० एस०बी०यादव के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुआ। हास्पिटल परिसर स्थित सभागार में स्वामी हरशंकरानन्दजी के चित्र पर माल्यांपण और दीप प्रज्ज्वलन कर इस शिविर का विधिवत आरम्भ हुआ। अस्पताल के सचिव बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने कहा कि हार्नियां एवं हाइड्रोसिल की बीमारी बड़ी संख्या में भारत में पायी जा रही है जिसका आपरेशन नितान्त आवश्यक है। अगर समय से इसका आपरेशन करा दिया जाय तो 4-6 महीने में यह रोग ठीक हो जाता है। अतः डाक्टरी परामर्श के बाद आपरेशन कराकर इस शिविर का लाभ उठाया जाय। इस शिविर के माध्यम से हम ऐसे रोगियों की मदद करने का प्रयास कर रहे हैं जिनके पास ज्यादा पैसा नहीं है। कम खर्च में आपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराकर स्वामी हरशंकरानन्द जी हास्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर आम आदमी की पीड़ा कम करने का प्रयास कर रहा है।
शल्य चिकित्सक डा0 विनीता श्रीवास्तव ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने शरीर की नियमित जाँच करानी चाहिए और कोई भी परेशानी होने पर चिकित्सक से परामर्श से ही उपचार करना चाहिए।
हार्नियां एवं हाइड्रोसिल शिविर में महत्व सेवानन्द, डा० आलोक, डा० ललित पाण्डेय, शिविर टीम के सदस्य राममूरत, के०एन० पाण्डेय, विक्रान्त, निरज कुमार, अनिल कुमार, प्रमोद श्रीवास्तव, महेन्द्र यादव, नरेश यादव एवं अन्य कर्मचारियों का सहयोग रहा। कार्यक्रम में स्वागत भाषण डा० यशवेन्द्र सिंह ने तथा धन्यवाद एवं संचालन डा० ए०के० चौ चौबे ने किया।